बड़ी कार्रवाई 940 किलो गांजा और विस्फोटक बरामद, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने डिंडोरी जिले के जंगल में एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने 940 किलो गांजा और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, आरोपियों के ठिकाने से 52 विस्फोटक बम, आठ बड़े धारदार चाकू और शिकार की अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में जिला पुलिस डिंडोरी और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों के पास से लगभग 4 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है। दरअसल मध्यप्रदेश एसटीएफ ने अवैध तस्करी करने वाली गैंग के सरगना को 3 नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी का नाम वकील साहब है। वह कटनी का रहने वाला है। आरोपियों के तार ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी फैले हुए थे। आरोपियों के पास से 4 करोड़ रुपए का अवैध सामान मिला है। गैंग ना सिर्फ गांजा की तस्करी में लिप्त थी, बल्कि जंगली जानवरों का भी शिकार करती थी। एसटीएफ ने यह कार्रवाई रविवार को स्टेट टाइगर फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के साथ डिंडौरी के शहपुरा से लगे जंगल में की है। टीम को आरोपियों के पास से 940 किलो गांजा, 52 बम, धारदार हथियार और बाइक भी मिली है। आरोपी जंगली जानवरों के शिकार के लिए बम का उपयोग करते थे। यह लोग खाने की वस्तु में विस्फोटक बम को मिला दिया करते थे, और फिर जैसे ही जानवर इसे खाता तो धमाके से उसकी मौत हो जाती। एसपी के मुताबिक वकील साहब और उसके तीन अन्य नाबालिग साथियों को गिरफ्तार करने के बाद अब इनकी टीम के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह लोग भी हिरासत में होगें।