मोबाइल लूट के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद,चार आरोपी गिरफ्तार
एमपी के इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते थे और महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों से 19 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आजाद नगर क्षेत्र के कबीर मंदिर के पास खुशी नामक महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए थे, लेकिन वे पुलिस को गुमराह करने के लिए कपड़े बदलकर अपनी पहचान छुपाने का प्रयास कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ बच्चा को पकड़ा, जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा, पुलिस ने वरुण पिता राकेश श्रीवास, रोहित उर्फ काला, और सुनील पिता रामसिंह इंग्ले को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है और लुटे हुए 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए राहगीरों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेचकर नशीला पदार्थ खरीद कर नशा करते थे।