फिल्म छावा के बाद फैली अ-फ-वाह, मुगलों-मराठों का सोना और खजाना लूटने लगे लोग


 

एमपी के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम असीरगढ़ में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिलने की अफवाह ने लोगों को आकर्षित किया है। रात के समय लोग खेत में खुदाई कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। मामले की मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और खेत का निरीक्षण करके रात के समय पुलिस का पहरा लगा दिया है। इसके अलावा, खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं ताकि लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

 

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई सिक्का या खुदाई में सामान मिला है तो वह जिला प्रशासन को जमा कर दे। अब इस खेत में खुदाई करने के लिए मना किया गया है। यह अफवाह फिल्म "छावा" के बाद फैली है, जिसमें मुगलों द्वारा मराठों से सोना और खजाना लूटने की कहानी दिखाई गई है। लेकिन यह अफवाह भ्रामक साबित हुई है और जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।


By - sagarttvnews

10-Mar-2025

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.