अपने ही काफिले से टकराई विधायक की कार, पति समेत कई लोगों को मामूली चो-ट
एमपी के दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक उमा देवी खटीक का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे लुहारी गांव के पास की है। विधायक अपने काफिले के साथ दमोह विधायक जयंत मलैया के यहां होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थीं। एक वाहन में विधायक और दूसरे वाहन में उनके पति लालचंद खटीक अपने समर्थकों के साथ आगे वाले वाहन में थे।
अचानक आगे चल रहे स्कॉर्पियो वाहन ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही विधायक की कार अपने ही वाहन से टकरा गई। इस हादसे में विधायक के पति लालचंद खटीक के कंधे में अंदरूनी चोट आई है। इसके अलावा उनके साथ बैठे दशरथ पटेल के हाथ में चोट आई है, जिन्हें मरहम पट्टी की गई। इसके अलावा रमाकांत सराफ 50, हेतराम कुसमरिया 60, विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी, खिल्लू सेन को सामान्य चोट आई, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे की खबर मिलने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने विधायक और उनके पति से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना।