MP : रीवा में फेसबुक से शुरू हुआ प्यार थाने तक पहुंचा: दो बच्चों की मां ने प्रेमी पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेल का लगाया आरोप
एमपी के रीवा में फेसबुक पर शुरू हुई एक लव स्टोरी अब विवादो में उलझ कर थाने पहुंच गयी है। पहले अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई दो बच्चों की मां अब सपने उसी प्रेमी पर धोखाधड़ी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी पहचान 29 साल के अंकुर तिवारीसे हुई थी। बातचीत बढ़ने पर अंकुर ने उसे अपने घर बुलाया, जहां उसने दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद वह महिला को जलगांव ले गया, जहां भी उसके साथ शोषण और दुर्व्यवहार हुआ।
बाईट
29 मार्च को दोनों अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे, जिस पर परिवारों ने अलग-अलग थानों में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए दोनों को ढूंढ निकाला। उस समय दोनों ने मर्जी से साथ रहने की बात कही थी। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि दोनों बालिग हैं और पहले अपनी मर्जी से साथ रहने की बात स्वीकार कर चुके थे। फिलहाल नए आरोपों की जांच की जा रही है।