MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालातों को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट है। मध्यप्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही हैं। इसी बीच, शुक्रवार को जबलपुर में कैंट इलाके में घुसकर मोबाइल से फोटो खींचते दो युवक पकड़े गए। जो जबलपुर के ही रहने वाले हैं। दरसअल सैन्य और पुलिस बल सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे है उसी दौरान जवानों की नजर उन पर पड़ते ही उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने आए थे।
पकड़े गए युवकों की पहचान खजरी बायपास, आयशा नगर निवासी मोहम्मद जुबैर और न्यू आनंद नगर निवासी मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। दोनों से सुरक्षा एजेंसियों ने गहन पूछताछ की। जिसमे मालूम चला की शुक्रवार रात जुबैर और इरफान मोटरसाइकिल (MP20-NG4220) से सैन्य क्षेत्र में दाखिल हुए। वे एमबी एरिया की ओर जाने वाले देशमुख द्वार तक पहुँच गए थे। वहां दोनों ने अपने मोबाइल से सैन्य इलाके की तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। तभी वहां तैनात एक सैनिक की उन पर नजर पड़ी, जिसने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। सेना ने उनके मोबाइल जब्त कर लिए और आर्मी इंटेलिजेंस को सूचित किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को गोरा बाजार पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने नाम-पता नोट करने के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया। हालांकि, इस पूरे मामले पर सैन्य और पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।