पितृपक्ष में गया जी जाने वालो को चलेगी विशेष ट्रैन


 

1254

 


इस बार पितृ पक्ष 13 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन माह की अमावस्या तक 15 दिन की विशेष अवधि में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। श्राद्ध को पितृपक्ष और महालय के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है पितृपक्ष के दिनों में हमारे पूर्वज जिनका देहान्त हो चुका है वे सभी पृथ्वी पर सूक्ष्म रूप में आते हैं और पृथ्वी लोक पर जीवित रहने वाले अपने परिजनों के तर्पण को स्वीकार करते हैं।

 


पितृपक्ष में गया जी जाने वालों की लंबी भीड़ बढ़ रही है । रेलवे और उसके आरक्षण केंद्रों पर लंबी लंबी लाईन दिख रही है । बीना -सागर -कटनी रेलवे मार्ग पर क्षिप्रा एक्सप्रेस के अलावा कोई सीधी ट्रेन नही है । बढ़ती मांग के चलते रेल विभाग ने हबीबगंज गया पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की है । यह ट्रेन हबीबगंज से 12 सितम्बर से चलेगी ।पितृपक्ष 13 सितम्बर से 28 सितम्बर तक रहेगा।

 

स्पेशल ट्रेन पितृपक्ष में चार फेरे हबीबगंज से और तीन फेरे गया से होंगे। स्पेशल ट्रेन हबीब गंज से 12,17,22 और 27 सितम्बर को दोपहर 14:35 बजे चलेगी। स्पेशल ट्रेन गया से 15,20 और 25 सितम्बर कोशाम 17:10 बजे चलेगी।यह गाड़ी 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस. एल. आर. सहित 21 कोचों के साथ चलेगी।


By - sagar tv news

11-Sep-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.