अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 11 लाख का गांजा जप्त || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी की पन्ना पुलिस ने अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने करीब 89 किलो पांच सौ ग्राम गांजे का जखीरा जप्त किया। जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद से अवैध गाँजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया की ये अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्करी के दोनो प्रकरणों में गिरफ्तार शुदा सभी 8 आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। जो पन्ना जिले के अलावा म.प्र. के अन्य जिलो सहित उ.प्र., उड़ीसा राज्य के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है।
एसपी धर्मराज मीणा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ संदेही व्यक्ति अवैध रूप से अलग-अलग चार पहिया वाहनों से मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर ले जा रहे हैं। जहाँ पवई, कोतवाली, देवेन्द्रनगर और थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में अलग.अलग पुलिस टीमों का गठन किया। वहीँ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग लगाई। थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में बड़वारा मोड़ के पास सतना-पन्ना हाइवे पर चेकिंग के दौरान सतना तरफ से एक पिअकप वाहन आता हुआ दिखा जहाँ चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर उसे रोका। गाड़ी में से तीन लोगों को पकड़ा वहीँ तलाशी लेने पर पिकअप की बॉडी के नीचे बने बॉक्स से 40 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रूपये है।
इसी तरह बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार से 49 किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत करीब छह लाख है वहीँ कार से पांच लोगों को हिरासत में लिया।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
23-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.