सागर - 4 महीने में बनकर तैयार हो जाने थे 59 आंगनवाड़ी भवन 5 साल बाद भी नहीं बने देखिये पूरी रिपोर्ट

सागर जिले के जैसीनगर जनपद पंचायत क्षेत्र में 59 आंगनबाड़ी भवन जो 5 साल या उससे ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी ग्राम पंचायतों द्वारा नहीं बनाई गई है। जैसीनगर जनपद पंचायत ने कई बार ग्राम पंचायतों को नोटिस दिए लेकिन इन आंगनवाड़ी भवनों का अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया। कुछ ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए एक ईट भी नहीं लगाई गयी। देखिये सागर टीवी न्यूज़ ने जैसीनगर संवाददाता बृजेन्द्र रैकवार की ये रिपोर्ट--------
जब उन्होंने पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की तो पता चला जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत कई गांवों में मनरेगा योजना के तहत साल 2016-17 में 65 आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से 49 आंगनबाड़ी भवन अब भी अधूरे हैं। इसके साथ ही 13 वें वित्त से साल 2013-14 में 32 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से 10 अधूरे हैं। हर आंगनबाड़ी भवन की लागत 7 लाख 80 हजार थी और आंगनबाड़ी भवनों को 4 महीने में बनकर तैयार हो जाना था लेकिन 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका और नतीजा यह हुआ कि जनपद क्षेत्र की ज्यादातर आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो रही है। जिनका सरकार को अलग से किराया देना पड़ रहा है। वहीँ किराए की आंगनबाड़ी भवनों में बच्चों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही।
जनपद क्षेत्र की 51 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से शौचालय बनाने के लिए आंगनवाड़ी विभाग ने 12-12 हजार रूपये की राशि भी ग्राम पंचायतों के खाते में ट्रांसफर की जिनमें से किसी भी ग्राम पंचायत ने शौचालय नहीं बनाए।
इस पूरे मामले में जैसीनगर परियोजना अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है। कि आंगनबाड़ी भवन नही बनने से मजबूरन किराए के भवनों में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया है।
उधर जैसीनगर के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे कहते हैं की आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य के मूल्यांकन से ज्यादा राशि जिन ग्राम पंचायतों ने निकाली है। उन ग्राम पंचायतों के सरपंचों से वसूली की जाएगी। साथ ही अगर वह सरपंच दोबारा चुनाव लड़ता तो उन्हें पूरी राशि जमा करने के बाद ही नो ड्यूस जारी किया जाएगा। राशि जमा न करने पर वह चुनाव नहीं लड़ सकता।

 

 

 

 


By - sagar tv news
27-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.