राजपूत हूँ मूंछे नहीं कटा सकता सिपाही बोला-निलंबन मंजूर है

भोपाल. लोग लंबी मूंछों को अपनी शान समझते हैं मूछों को लेकर भत्ता भी दिया जाता है। लेकिन बड़ी मूछ कभी कभी परेशानी का सबब बन जाती है। भोपाल पुलिस में पदस्थ एकससिपाही को लम्बी मूछों का शौक भारी पड़ गया। जी हां मूछों के चलते सिपाही की नौकरी पर बन आई।

यह सिपाही अपनी लंबी मूंछों और लंबे बालों के चलते अधिकारियों की नजर में चढ़ गया। फिर क्या था पहले चेतावनी मिली और फिर निलंबित कर दिया गया है। भोपाल के सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह सस्पेंड ऑर्डर जारी किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी की गाड़ी पर ड्राइवर के रूप में पदस्थ है। टर्न आउट चेक के दौरान सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े और मूंछें लंबी मिली, उसके बाद राकेश राणा को बाल और मूंछ को ठीक तरह से कटवाने के आदेश दिए गए। जब सिपाही ने मूंछों और बाल नहीं कटवाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

वही सिपाही राकेश राणा ने कहा कि सर ने कहा था मुझे कटवा लो तो मैंने कहा श्रीमान मुझे तो कटवा लूंगा नहीं क्योंकि मैं राजपूत परिवार से हूं मूछे रखना स्वाभिमान है पुलिस में बड़े बड़े अधिकारी भी मूछें रखते हैं मुझे निलंबन स्वीकार है


By - sagar tv news
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.