बांधवगढ़ में शेर के दांत नाखून सहित शिकारी पकड़े गए

बाघों के दांत और नाखून की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को वन्य-जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और बांधवगढ़ टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने रविवार को दबोच लिया। आरोपी बाघ के दांत और नाखून बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के मामले में जेल भेज दिया गया।WCCB और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और टाईगर स्ट्राईक फोर्स की संयुक्त टीम को मुखबिर से तीनों तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। तीनों आरोपी पनपथा बफर जोन में टाइगर के दांत व नाखून के साथ देखे गए थे। इस सूचना पर टीम ने पनपथा परिक्षेत्र के बम्हनगवां तिराहे पर दबिश देकर तीनों को दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों में इंदवार निवासी नकुल लोनी, भरेवा निवासी संतोष कोल और बरही निवासी तुकाराम विश्वकर्मा हैं। तीनाें के पास से बाघ के 2 दांत 13 नाखून जब्त किए गए। तस्करों के 2 मोबाईल और बाइक भी जब्त कर ली गई।फिलहाल वन महकमा पूरी मामले की गहनता से जांच कर रहा है

 

 

 

 


By - sagar tv news
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.