सागर में बिजली के खंम्बे के संपर्क मे आने से भैस की गयी जान || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के गढाकोटा मे सोमवार के गुन्जोरा रोड स्थित घुन घुनिया मंदिर के विजली के खंम्बे के संपर्क मे आने से एक भैस की मौत हो गई। विद्युत मंडल की इस घटना मे लापरवाही सामने देखने को मिली है लोगों ने बताया कि इस लोहे के खंम्बे से श्यमशान का कनेक्शन है जिसके तार लोहे के खंम्बे के संपर्क मे है जिसके कारण जैसे ही खंम्बे के संपर्क में भैस आई उसकी मौत हो गई है बताया गया है कि पहले भी ऐसी एक ओर घटना हुई जिससे विभाग ने सबक नही लिया।जिसके चलते सोमवार को एक ओर घटना सामने आ गईभैस पशुपालक सीताराम चौहान निवासी टैगोर वार्ड गढाकोटा का कहना है कि भैस खेत से चरकर घर आ रही थी कि घुन घुनिया मंदिर के पास लोहे के खंम्बे से उसको करेंट लग गया ओर मौत हो गई इसमे विजली विभाग की लापरवाही है भैस का मुआवजा चाहिए।


By - Ravi soni garhkota
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.