रहली में सुनार नदी के पुल से बह रहा पानी लेकिन लोग दिखा रहे लापरवाही || SAGAR TV NEWS ||

 

बच्चे अगर नादानी करें तो चल भी जाता है। लेकिन अगर बड़े और समझदार लोग नादानी करें तो हैरत होती है। ये नज़ारा कहीं और नहीं बल्कि सागर जिले के रहली से सामने आया। जहाँ सुनार नदी के पुल पर पानी आ गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर यहां से निकल रहे हैं। दरअसल रहली क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण सुनार नदी का जलस्तर बढ़ा और पुल पर पानी आ गया है। लेकिन यहाँ से लोगों का आवागमन लगातार जारी है। सुबह के समय स्कूल होने के कारण पटना ककरी से रहली के स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे पुल पार करते नजर आए। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रही। दूसरी तरफ पुल के बाजू से नए पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसकी उपयोग होने वाली सामग्री भी पुल से ले जाई जा रही है। इस सब के बीच प्रशासन नदारद रहा, बेरीगेटिंग भी नहीं की गई।


By - Adesh Agnihotri rehli sagar
11-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.