बेमौसम बारिश से फसल पर रोगों का प्रकोप ट्रैक्टर से बखर रहे हैं मसूर की खेती || SAGAR TV NEWS ||

 

बीते तीन-चार सालों से बेमौसम बारिश और फसलों में रोग लगने से किसान काफी परेशान है, और इस बार रबी सीजन की फसल से उन्हें काफी आशा थी, लेकिन इस बार भी किसान को निराशा हाथ लगी। बेमौसम बारिश और अब मसूर में उग़रा रोग होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है और अब इन खराब हुई फसलों को किसान खेतों से अलग कर नई फसल बोने की तैयारी करने लगे हैं, मामला सागर जिले सुरखी विधानसभा के बिलहरा अंतर्गत सहजपुरी ग्राम से सामने आया है जहां पर किसानो की मसूर की फसल खराब हुई है। और मजबूरन किसान खेतो में खड़ी मसूर की फसल को ट्रैक्टर से बखर रहे हैं ताकि दूसरी फसल लगा सके। सहजपुरी गांव के किसान मलखान सिंह का कहना है कि उनके खेत मे मसूर की फसल बेमौसम बारिश व उगरा रोग से खराब हो गई है। जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और अब गेंहू की फसल लगाने के लिए खड़ी मसूर की फसल को बखर रहे हैं।


By - Brijendra Rakwar jaisinagar sagar
05-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.