सागर-पानी के गड्ढे में उठी आग की भीषण लपटें

सागर के बंडा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में पानी के गड्ढे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बोर से आग की लपटें उठने लगी। भीषण आग देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दे की कॉलोनी में सार्वजनिक उपयोग के लिए बोर किया जा रहा था। 600 फिट से ज्यादा गहरा बोर होने के बाद मशीन को वापिस निकाला जा रहा था, इसी दौरान कुछ लोग बीडी भी पी रहे थे। तभी अचानक पानी के गड्ढे में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख मौके पर मौजूद लोग भागे।
बता दें कि बंडा क्षेत्र में गैस निकलने की यह पहली घटना नहीं है। सालों से क्षेत्र के कई हैंडपंप और बोर बेर ज्वलनशील गैस उगल रहे हैं। कांटी, राख, बेसली, गनियारी, जगथर, पिथौली सहित और गांव हैं जहां बोर बेल और हैंडपंप से ज्वलनशील गैस निकलती है। हालांकि यह पहली घटना है जब ग्रामीण क्षेत्रो के बाद बंडा नगर में गैस का रिसाव हुआ। इसके लिए बीना रिपायनरी और हरी सिंह गौर विश्व विद्यालय के भू गर्भ शास्त्र विभाग से टीम जांच कर चुकी है। वही हाल ही में परमाणु अनुसंधान विभाग की टीम निकलने वाली मीथेन गैस के साथ हीलियम गैस की तलाश में आई थी और गैस के सेम्पल लिए थे। यदि मीथेन के साथ पर्याप्त मात्रा हीलियम गैस मिलती है तो इसका दोहन किया जा सकता है।


By - sagar tv news
07-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.