सागर-आरओबी धसने से 2 की गई जान, घायल से सुनिए पूरी आपबीती || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर बीना रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया था , इसमें रेलवे के दो इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई, 3 लोग घायल हैं। और 6 घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा। इस हादसे में घायल हुए दीपक कुशवाहा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि अंडर ब्रिज बन रहा है नीचे बेस लगभग तैयार हो चुका था हम बॉक्स डालने वाले ही थे अचानक मिट्टी मिट्टी की दीवार एकदम से भरभरा कर गिर गई नीचे खड़े तीन लोग पूरी तरह दब गए इनमें बड़े साहब और सुखराम साहब भी थे मेरे शरीर का थोड़ा हिस्सा भी दब गया था साथ ही मजदूरों ने मिट्टी हटाकर बाहर निकाला घटना में बड़े साहब की मौत हो गई घटना के कुछ देर पहले ट्रक से माल गाड़ी निकली थी

एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि घटना में दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है जांच की जा रही है वहीं इसके बाद जो रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ था वह भी सुधार कर चालू हो गया है

बता दें सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अंडर ब्रिज निर्माणाधीन है। रात करीब 9:20 बजे यहां से मालगाड़ी तेज रफ्तार से निकली जिसकी धमस से अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई। मिट्टी में रेलवे के दो इंजीनियर सहित पांच लोग दब गए। हादसा होते ही वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। कुछ देर में लोग और आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए लोगों ने जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर किसी तरह दबे हुए लोगों को बाहर निकाला इन में रेलवे के चीफ सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीपीडब्ल्यू आई राम सहाय मीना सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडब्ल्यूडी सुखराम अहिरवार मजदूर देवेंद्र लोधी दीपक कुशवाहा और सिर्फ शामिल हैं सभी को एक वाहन से लोगों ने सिविल अस्पताल खुरई भिजवाया जहां डॉक्टर ने इंजीनियर मीना और अहिरवार दोनों को मृत घोषित कर दिया जबकि मजदूर घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी इस ट्रैक पर हादसा होने के बाद करीब 6 घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा विंध्याचल एक्सप्रेस रद्द हो गई तो संपर्क क्रांति भी कई घंटे की देरी से चली ।


By - Sagar tv news
12-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.