रेल पुलिस की बड़ी कार्यवाई 19 लाख के सोने के साथ धरे गए दो युवक

एमपी के कटनी में रेल पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए उन्नीस लाख रुपये का सोना पकड़ा है। मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। सोने के साथ हिरासत में लिए गए दोनो लोग शक्तिपुंज एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे। जिन्हें आरपीएफ ने शनिवार की देर रात कटनी साउथ स्टेशन में रूटीन चैकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा। उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनसे बड़ी मात्रा में सोना के जेवरात मिले हैं। पकड़े गए लोग सोने के जेवरात के कारोबार से जुड़े हुए हैं। जेवरात के बिल और दस्तावेज न होने से उन्हें रेल पुलिस थाना लाया गया। जिसके बाद आरपीएफ ने मामला जीआरपी के हवाले कर दिया है। पकड़े गए सलीम अली और सईफुददीन मलिक पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के रहने वाले हैं। रेल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को भी सूचित किया गया। इनकम टैक्स, जीएसटी और रेल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मामले में रेल पुलिस जाँच अधिकारी के के चौबे ने जानकारी दी।

 


By - SAGAR TV NEWS
20-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.