यूक्रेन और रूस में युद्ध के आसार यूक्रेन में फंसे अपने बेटे को वापिस लेन परिवार परेशान SAGAR TV NEWS

 

इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के आसार बने हुए हैं। जिसको लेकर चिंतित एमपी के छतरपुर के एक परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल छतरपुर के नए मुहल्ले के रहने वाले मुस्ताक खान के छोटे बेटे आसिफ खान यूक्रेन में ओडिशा नैशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में mbbs की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका लास्ट सेमेस्टर इस साल है। लेकिन युद्ध के असार होने के चलते अब पूरा परिवार परेशान है। हर रोज ही माता पिता अपने बेटे से वीडियो कॉल से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वह चाहते हैं की उनके बेटे को घर लाने के लिए सरकार मदद करे। परिवार का कहना है की वहां से आने के लिए फ्लाइट कम हो गई है। किराया भी बढ़ा दिया गया हैं। 90 हजार से लेकर 2 लाख तक किराया है। जो बहुत ज्यादा है। दूसरी तरफ आसिफ भी युद्ध को लेकर डरा और परेशान है। वह भी जल्द घर आना चाहता है। ऐसे में परिवार ने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। आसिफ की माँ राहत खातून कहती हैं की कोविड के समय भी सरकार ने मदद की थी और स्पेशल फ्लाइट चलवाई थी। जिससे यूक्रेन में रह रहे बच्चे घर आये थे।
21 फरवरी को आसिफ के भाई की सगाई थी लेकिन वो शामिल नहीं हो सका। परिवार चाहता है की किसी तरह से उनका बेटा घर वापिस आ जाये।


By - Himanshu Agarwal Chhatarpur (M.P.)
21-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.