MP पुलिस ने दो सगे भाई वाराणसी से गिरफ्तार 33 लाख की कि थी लूट || SAGAR TV NEWS ||

 

 

कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर 33 लाख रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों को वाराणसी से गिरफ्तार किया। जिन्हे जबलपुर लाया गया। घटना जबलपुर जिले के तिलहरी में हुई थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था जहाँ कोर्ट ने आठ दिन की रिमांड दी है। गांगपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी यूपी निवासी आरोपितों मनोज कुमार पाल और सुनील कुमार पाल की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर पुलिस ने वाराणसी पुलिस के अलावा एसटीएफ के सहयोग से संयुक्त आपरेशन चलाया था। वहीँ घर में छिपाकर रखे 32 लाख 98 हजार रुपये इनके कब्जे से जब्त किए हैं। गौरतलब है की तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान बीते 11 फरवरी को दोपहर में ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए लाखों रुपये से भरी पेटी लूटकर बाइक से फरार हो गए थे। गोली लगने से कैश वैन के सुरक्षा गार्ड राजबहादुर पटेल की मौत हो गई थी। कैश लोडिंग कंपनी एसआइएस के कैशियर राजबहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार गोली लगने से घायल हुए थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी दोनों भाई पहले जबलपुर में रह चुके हैं। जिनकी पढ़ाई आर्मी स्कूल में पढ़ाई हुई है। बताया गया की आरोपी पहले जबलपुर के बिलहरी क्षेत्र में अपने चाचा के साथ रहते थे वो सेना से रिटायर्ड थे जिन्होंने दोनों को गोद लिया था। लेकिन कुछ समय बाअद पारिवारिक विवाद के चलते दोनों राेजगार की तलाश में गुजरात गए। वहां कोरोना में नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद यूट्यूब पर वीडियो देख जबलपुर आये और घटना को अंजाम दिया।


By - Harish Dubey Jabalpur
23-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.