आखिर पंडित जी को क्यों रोना पड़ा फिर दिग्गज नेता के लेटर बम से मची खलबली || SAGAR TV NEWS ||

 

रुद्राक्ष महोत्सव ने पकड़ा तूल,भाजपा ने नेता बोले-आखिरी ऐसी क्या विपदा आ गई !

एमपी के सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित सात दिवसीय रूद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण के पहले दिन ही स्थगित होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर विपक्ष प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं को लेकर शिवराज सरकार पर आक्रामक है, वहीं अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख सीहोर प्रशासन को अकर्मण्य बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा कि आप 17 साल से मुख्यमंत्री हैं। आखिरी ऐसी क्या विपदा आ गई जो पंडित प्रदीप मिश्रा पर दबाव बनवाकर कथा निरस्त कराना पड़ी? भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर सीहोर प्रशासन की अकर्मण्यता से मेरे जैसे सनातनियों को बहुत आघात पहुंचा है। प्रशासन के जिम्मेदार इतने अदूरदर्शी थे कि वे यह भी नहीं अनुमान लगा सके कि 11 लाख रुद्राक्ष का अनुष्ठान है तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आएंगे? क्या सीहोर के प्रशासनिक अमले की इतनी हिम्मत है कि वो इतना बड़ा निर्णय कर लें। शिवराजजी ऐसे अनगिनत सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं। भोपाल में आयोजित होने वाले इज्तिमा का उदाहरण भी कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। उन्होंने लिखा कि भोपाल में इज्तिमा का आयोजन होता है। इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। कई मंत्रियों को भी जाम में फंसना पड़ता है लेकिन कभी इज्तिमा को इसके चलते रोक दिया गया ये सुनाई नहीं दिया। उन्होंने लिखा कि सीहोर का प्रशासन इस तरह निकृष्ट साबित होगा ये कल्पना से परे है।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
01-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.