लूट व मर्डर के दो नौसिखियों ने पुलिस को सिखाई बेसिक पुलिसिंग की ABCD


जबलपुर में 11 फरवरी को गोराबाजार तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश डालने के दौरान हुई लूट व मर्डर का खुलासा करने वाले 159 शूरवीरों का पुलिस लाइन में सम्मान किया गया। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल अपराध जगत के दो नौसिखिए भाईयों ने 12 दिन तक जबलपुर पुलिस को छका कर बेसिक पुलिसिंग की एबीसीडी सिखा दी।इस खुलासे ने पुलिस को जहां इतराने का मौका दिया है, वहीं उसकी खामियों को इंगित करने वाला आईना भी दिखाया है। साथ में भरोसा भी जगाया है कि जबलपुर पुलिस टीम के रूप में आगे इसी तरह काम करें तो जीएस खटुआ सहित अन्य 7 अनसुलझे मर्डर भी खुल सकते हैं।11 फरवरी की दोपहर में पौने दौ बजे के लगभग तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश डालने के दौरान दो बदमाशों ने दो कैशियरों और वाहन में मौजूद गार्ड को गोली मार दी और कैश पेटी लेकर फरार हो गए। पेटी में 33 लाख रुपए थे। घटना में जहां गार्ड राजबहादुर पटेल की मौत हो गई। वहीं दो कैशियरों राजबहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार में एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। दुस्साहस के तौर पर देखे तो जबलपुर में पिछले 20 सालों में ये सबसे बड़ी घटना थी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि

 


By - || SAGAR TV NEWS ||
03-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.