सागर/रहली महिला पटवारी के साथ किसान ने की अभद्रता,शासकीय रिकॉर्ड फाड़े मामला दर्ज

सागर जिले के रहली में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले महिला पटवारी के शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए, अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया था । महिला पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक वर्षा उपाध्याय सोमवार दोपहर हल्का ग्राम सहजपुरीनकला ग्राम गईं थीं।, जहां वे किसानों का भूमि संबंधी रिकार्ड देख रही थी कि तभी इसी गाँव का अरविंद पड़रया आया और पुरानी बंदी मांगने लगा। जब पटवारी ने कहा कि बंदी ऑनलाइन जारी होती है, जिसे कहीं से भी ऑनलाइन निकाला जा सकता है। इस बात से गुस्साए अरविंद पड़रया ने वहां पर रखे खसरा फाड़ दिए और महिला पटवारी से अपशब्द कहे। पुलिस ने आरोपी पर धारा 353, 186, 294 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गोपाल चौधरी ने बताया रहली के पटवारी हल्का नंबर 37 में किसानों की समस्या का निराकरण किया जा रहा था तभी अरविंद पड़रया आया और पास में रखे खसरा की नकल फाड़ दी और उनको धमकाया गया अभद्र बहस का उपयोग किया गया । मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


By - || SAGAR TV NEWS ||
08-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.