सागर- किसानों का 100 फीसदी हुआ नुक्सान लेकिन आधा भी नहीं मिला मुआवजा

सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित गाँवों में सर्वे के दौरान पटवारियों ने जो प्रतिवेदन बनाए हैं। उनके मुताबिक मुआवजा राशि नहीं मिली।
ये बात बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने समाजसेवी रामबिहारी सिंह महदेले के नेतृत्व में बण्डा एसडीएम प्रकाश नायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कही। साथ ही बताया की कई गांव में तो ऐसा है की किसानों को पैसा ही नहीं मिला, कहीं पर एक एकड़ के 250 रुपये से लेकर 500 रुपये मिले हैं। जबकि नुकसान 80 से 90% बताया गया था। लेकिन उसके हिसाब से नहीं मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बोला था। लेकिन बण्डा विधानसभा के बिजरी, गनयारी, जगथर, जवारा, सेमरा रामचन्द्र, नौराज, मुडारी, गूगराखुर्द, बम्होरी शाहगढ, सिलापरी, डिलौना, जालमपुर, बांकरई, क्वायला, तिंसुआ, बेई, पापेट, मोली, रवारा, पटारी समेत कई ऐसे गांव जिन्हे शासन ने 100 प्रतिशत नुकसान बताया था। बावजूद इसके पटवारियों की लापरवाही के चलते राहत राशि किसानों तक नहीं पहुंच पाई। तत्काल ओलावृष्टि की राशि किसानों को दिलवाए जाए। 15 दिनों के अंदर ऐसा न होने पर किसानो ने आंदोलन की चेतावनी दी।

 


By - || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7
10-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.