कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाईट बनाकर रिसोर्ट में ऑनलाईन बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने साईबर सेल के माध्यम से दबोच लिया। कार्यवाई बालाघाट जिले की बैहर पुलिस ने की। बताया गया की अपराध का खुलासा सेरेनिटि जंगल रेट्रिट गुदमा के नाम से फर्जी होटल बाउचर से ठगी करने के संबंध में मैनेजर ने बैहर थाने में आवेदन दिया था। कि किसी अजय कुमार गर्ग ने उनके रिसोर्ट के फर्जी बाऊचर तैयार कर लोगों की ऑनलाईन बुकिंग कराई जा रही है जिससे प्रतिष्ठान का नाम खराब हो रहा है। व्यक्ति द्वारा लोगों से हमारे प्रतिष्ठान के नाम से ऑनलाईन ठगी की जा रही हैं। पुलिस ने टीम गठित कर सायबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
जहाँ अजय कुमार गर्ग उर्फ अजय कुमार शुक्ला जिला अनूपपुर ने पुलिस पूछताछ में वो पहले कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र के कान्हा ट्रेजर इन, अरण्य और ग्राण्ड पीपल रिसोर्ट में काम कर चुका था। उसने कान्हा नेशनल पार्क नाम से फर्जी वेबसाइट बनवाई और बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे ट्रांसफर करा लेता था। आरोपी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।


By - Pankaj Daharwal balaghat
07-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.