Station पर बहादुरी भरा एक नज़ारा CCTV कैमरे में हुआ कैद

ट्रेन के नीचे आने से एक शख्स को फरिश्ता बनकर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों ने किसी तरह बचा लिया। नज़ारा एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहाँ प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे यात्री को बचाया गया। घायल यात्री के पैर और छाती में चोट आई है। आरपीएफ ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी हालत खतरे से बहार थी। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
बताया गया की ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरक्षक जयदेव और हवलदार ललित कुमार गश्त कर रहे थे। रात करीब 12 बजकर 17 मिनिट पर नई दिल्ली विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची। 2 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाड़ी चलने लगी तो दमोह निवासी यात्री प्रीतम सिंह ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में वह फंस गए। जहाँ ट्रेन चलती रही। तभी आरक्षक अनुज कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए चलती ट्रेन में चढ़कर गाड़ी की चेन खींच दी और हेड कांस्टेबल जयदेव ने इस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे आने से पहले ही प्लेटफार्म पर खींच लिया। जिससे दुर्घटना घट गयी।


By - sagar tv news
20-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.