सागर की बेटी ने कक्षा 12 में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर रच दिया इतिहास

 

 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें सागर जिले की इशिता दुबे ने आर्ट्स समूह में 480 नंबर लाकर प्रदेश टॉप किया है प्रदेश टॉप करने के बाद इशिता के घर वाले बहुत खुश हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इशिता सागर जिले के रहली की रहने वाली हैं। इशिता की मां साक्षी दुबे सहायक अध्यापक हैं । जो पटना बुजुर्ग में पदस्थ है । इशिता के पिता आनंद दुबे किसान हैं । इशिता ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली से कला समूह से पढ़ाई की । इशिता ने बताया कि यह रिजल्ट देख कर बहुत खुश है और इसमें उसके पूरे परिवार और टीचर का सहयोग है। आगे वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है प्रदेश टॉप करने के लिए उसने जून महीने से ही पढ़ाई शुरू कर दी थी इसमें खुद के नोट्स बनाएं, राइटिंग कर के और लर्निंग करके तैयारी की इशिता ने बताया कि टॉप करने के लिए आपको मेंटली प्रिपेयर होना पड़ता है ।
इशिता की मां ने बताया कि इशिता को शायद टॉप करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उसकी दिन-रात की मेहनत देखकर मुझे पूरा विश्वास था कि वह टॉप करेगी और आज उसकी मेहनत की वजह से हमने यह दिन देखा है जिसके लिए हमें बहुत गर्व है ।


By - sagar tv news
29-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.