सागर-एक हफ्ते में लाइसेंसी हथियार जमा कराने और वारंटियाें की धरपकड़ के निर्देश

पंचायत चुनाव काे लेकर सागर पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में करीब 700 मतदान केंद्राें काे पिछले चुनावाें में हुए घटनाक्रम के आधार पर संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
एक हफ्ते के अंदर सभी लाइसेंसी हथियार थाने में जमा कराने, हिस्ट्रीशीटर व वारंटियाें की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। यूपी बाॅर्डर से लगी जिले की सीमाओं पर चैकपाेस्ट बनाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि जिले के चार थानाें की सीमाएं यूपी बाॅर्डर से सटी हुई हैं। इनमें मालथाैन, भानगढ़, बरायठा व बहराेल थाना शामिल हैं। इन थाना क्षेत्राें की पंचायताें में बाहरी व्यक्ति चुनाव में काेई खलल पैदा न करें, इसके लिए पहले से सतर्कता बरती जा रही है। साेशल मीडिया पर पंचायत चुनाव काे लेकर किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार पर नजर रखी जाएगी। ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हाेगी। गांवाें में शराब का अवैध परिवहन और स्टॉक करने वालाें पर कार्रवाई करेगी।

 

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
29-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.