सागर-पीएम आवास के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता का रूपये मांगते कथित ऑडियो वायरल !

एक तरफ सरकार गरीबों को छत देने की कोशिश कर रही है लेकिन सागर जिले के राहतगढ़ से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पैसे मांगने का कथित ऑडियो वायरल हुआ। फरियादी ने एसडीएम से इस बात की शिकायत की है। महेंद्र अहिरवार ने एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर फोन पर पैसे मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। महेंद्र का कहना है की उसका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। लेकिन राहतगढ़ के ही भाजपा के कार्यकर्ता दिनेश अहिरवार बार-बार फोन कर पैसे मांग रहे हैं। आवास स्वीकृत कराने के बदले 10 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। जबकि महेंद्र ने कहा कि वो इतने पैसे नहीं दे सकता तो ऑडियो में सुना जा सकता है जिसमें दिनेश कह रहा है की उसे अकेले पैसे नहीं चाहिए कई लोगों को देने पड़ते हैं। वहीं पैसे न देने पर उसने अपने राजनीतिक रसूख के चलते हितग्राही महेंद्र के आवास पर होल्ड लगवा दिया।
इस पूरे मामले में एसडीएम ने नगर परिषद सीएमओ से जांच करवाने की बात कही है।
एक तरफ सरकार गरीबों की मदद करने इस तरह की योजनाएं चल रही है। लेकिन कुछ लोग इस तरह से पलीता लगा रहे हैं। देखने वाली बात होगी की इसमें क्या कार्यवाई की जाती है।


By - Dharmendra Singh Rajput Sagar TV News from Rahatgarh.
03-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.