पति-पत्नी भालू की वजह से छोड़ चले दुनिया सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे

 

पन्ना जिले में शहर के नजदीक खेरमाई के पास एक आदम कद भालू ने राय दंपति को जिंदा खा लिया। यह आदमखोर भालू 5 घंटे तक मृत शरीर के ऊपर चहल कदमी करता रहा और नोच नोच कर खाता रहा जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी है। पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने भालू को बेहोश कर पकड़ लिया। तब कहीं जाकर मृत मुकेश राय और उसकी पत्नी गुड़िया के आधे से ज्यादा शरीर को बरामद किया जा सका। उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है कि शासन के नियमानुसार 4-4 लाख रूपये मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा।
उधर नाराज परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा किया इसके बाद गरीब परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही नौकरी की मांग की है। परिजनों की माने तो अगर नौकरी दी जाती है। तो यह परिवार और इनके आश्रित भरण-पोषण कर सकेंगे।
बताया गया की पन्ना के रहने वाले मुकेश राय और उनकी पत्नी गुड़िया पर मंदिर से लौटते वक्त भालू ने हमला किया था।
घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भालू के हमले में मारे गए दंपत्ति के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही सीएम को भी इससे अवगत कराया।
पन्ना में ये पहले घटना है जहां शहर के नजदीक इस तरह दो लोगों को एक भालू जिंदा खा गया लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाया


By - Sagar tv news
05-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.