मिट्टी बचाओ अभियान में 9 जून को सागर पहुंचेंगे सद्गुरु जग्गी वासुदेव


मिट्टी बचाओ अभियान में 9 जून को सागर पहुंचेंगे सद्गुरु जग्गी वासुदेव

100 दिनों की यात्रा के 79 वें दिन सद्गुरु जग्गी वासुदेव सागर से होकर भोपाल पहुंचेंगे। वे बाइक से 26 देशों की यात्रा कर मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर वापस भारत लौटे हैं। क्लाइमेट चेंज में भारत की भूमिका की बात करें तो विकसित देशों की तुलना में शून्य ही है। हम एक कृषि प्रधान देश हैं। लेकिन भारत ने विश्व के सामने यह चिंता रखी है कि आने वाले समय में हम बड़े संकट से गुजरने वाले हैं। यह संदेश लेकर सद्गुरु विभिन्न देशों में बाइक से घूमे और अरबों लोगों तक यह संदेश पहुंचाया।
जानकारी देते हुए हठ योग प्रशिक्षक राम साहू, डॉ नैंसी मौर्य व सनजय चौबे लिधौरा ने बताया कि स्टेट गेस्ट सद्गुरु वासुदेव जामनगर से जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका समर्थन किया और सेव सॉइल को लेकर जागरूक होने का समस्त विश्व से आह्वान कर 5 सूत्रीय मंत्र भी साझा किया। अब वे लखनऊ से भोपाल जा रहे हैं, इसी बीच गुरुवार को वे 12.30 से 1 बजे के बीच सागर पहुंचेंगे। जहां भैंसा स्कूल के पास स्वागत व्यवस्था कर उनके उद्बोधन देंगे।
बता दें कि मिट्टी बचाओ आंदोलन की शुरुआत इसी साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी। वे सब दौरान बाइक यात्रा पर हैं। जिसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कावेरी बेसिन में होगा।


By - STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 ||
08-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.