सागर-अग्निपथ को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, क्या कहा एसपी तरुण नायक ने सुनिए

सागर-अग्निपथ को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, क्या कहा एसपी तरुण नायक ने सुनिए

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ शॉर्ट टर्म सैनिक भर्ती योजना की घोषणा की गई है। जिसके विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा युवा वर्ग को गलत तरीके से प्रदर्शन करने सोशल मीडिया के माध्यम से उकसाया रहे हैं। जिससे देश और प्रदेश की शासकीय संपत्ति, लोक शांति और लोक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए सागर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले में इस तरह की घटना ना हो इसलिए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले मैसेजों को वायरल नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी भड़काऊ या फिर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करता या फिर शेयर करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अग्निपथ योजना के विरोध में कई स्थानों पर युवाओं ने गलत तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। जिससे शासकीय और निजी संपत्तियों का नुकसान किया जा रहा है। इस तरह के कोई मेसेज सागर में ना कर पाए, इसके लिए पुलिस की साइबर सेल की टीम लगातार सोशल मीडिया की हर गतिविधियों की निगरानी कर रही है।


By - SAGAR TV NEWS
19-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.