35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया तहसीलदार का रीडर || SAGAR TV NEWS ||

 

35 हजार रूपए की रिश्वत लिए जाने के मामले में जबलपुर की टीम ने तहसीलदार के रीडर रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई उनके निवास पर की गई। मामला बालाघाट जिले का है।
जानकारी के मुताबिक बालाघाट के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले अरुण जेठवा की फ़ैक्टरी की ज़मीन के खसरे पर से उसके भागीदारों के नाम हटाने के लिए उसने तहसील कार्यालय लालबर्रा में सहायक ग्रेड तीन और तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र के यहां आवेदन दिया था। इसके एवज ने रीडर पैमेंद्र ने उससे 50 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी। बाद में चालीस हज़ार रुपए में बात तय हो गई थी। इसमें से आरोपी पैमेंद्र ने 5 हजार रूपए पहले ही उससे ले लिए थे और बाकी की राशि देने के लिए उसने अरुण जेठवा को अपने निवास बुलाया था। जब अरूण रिश्वत देने लगा तभी मवू जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया। इस कार्यवाही में एडिशनल एसपी मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक शशिकला समेत अन्य स्टाफ शामिल रहा।


By - Pankaj Daharwal balaghat
20-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.