लोगों ने 30 साल की युवा इंजीनियर बेटी को चुना सरपंच,गांव में ख़ुशी का माहौल


लोगों ने 30 साल की युवा इंजीनियर बेटी को चुना सरपंच,गांव में ख़ुशी का माहौल
गांव की एक बेटी बीई आईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरपंच बनने मैदान में उतरी उसने अपने विरोधियों को शिकस्त देते हुए पूरे गांव का नाम रोशन किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 30 साल की युवती आकांशा कौरव नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत ठूटी से निर्वाचित हुई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत ठूटी में रहने वाली आकांक्षा का चुनाव मैदान में उतरना मजबूरी बना। दरअसल जब उसने देखा कि गांव में कई समस्याएं हैं और यहां विकास कार्य नहीं हुए। तो उसने पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला किया और सरपंच पद के लिए नामांकन भरा। जब उसे पता चला कि गांव के लोगों ने उसे सरपंच चुन लिया है तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे 377 वोट मिले। जबकि उसके सामने तीन और प्रत्याशी थे। जिनमें एक को 47, दूसरे को महज 1 और तीसरे प्रत्याशी को 188 वोट ही मिल सके। आकांशा के सरपंच चुने जाने के बाद गांव के लोगों ने उसका स्वागत किया।
आकांक्षा का कहना है कि उसने आईटी से इंजीनियर की पढ़ाई की साफ्टवेयर कंपनी में काम किया। उसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इसी बीच लॉक डाउन लग गया तो गांव आकर गांव की समस्याएं देखी। विकास और सुविधाओं की कमी महसूस हुई। तब यहां की समस्याएं दूर का फैसला किया।-


By - Anuj Mamar Sagar TV News from Narsinghpur.
26-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.