पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले

 

 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण के मरीजो की व्यवस्थाओं को लेकर कई मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का है। जिसकी रिपोर्ट आने के दूसरे दिन भर्ती करने 108 एम्बुलेंस लेकर गई । बीएमसी में भर्ती करने को लेकर ओपीडी में जांच रिपोर्ट मांगी। दो घण्टे तक मरीज परेशान हुआ।
सागर के चकराघाट निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। आज 12 बजे मरीज को लेकर 108 एम्बुलेंस बीएमसी पहुची तो वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया। एम्बुलेंस वालो से ओपीडी में मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी। जबकि जांच रिपोर्ट 108 को नही दी जाती है। उन्हें सिर्फ मरीज लाने की सूची मिलती है। काफी देर तक मरीज परेशान बाहर खड़ा रहा और एम्बुलेंस वाले भी। फिर बाद में अंदर ले गए और भर्ती कराया।
ये पहला ऐसा मामला नही है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामले हो रहे है। बीएमसी और बाहर से हो रही जांचों की रिपोर्ट के कारण ऐसा हो रहा है। 108 एम्बुलेंस वालो का कहना है कि हमे सिर्फ मरीज लाने के बारे में जानकारी दी जाती है । लेकिन जांच रिपोर्ट नही दी जाती है। हम मरीज लाते है। ओपीडी की पर्ची के समय हमसे जांच रिपोर्ट मांगते है। हम लोगो का समय बर्बाद होता है। घण्टो लग जाते है। जब रिपोर्ट नही देते है तो हम कहा से जमा कर दे।


By - Anuj Goutam
01-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.