जोरदार बारिश ने किया बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम का श्रृंगार,देखिये वीडियो

 

बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में जोरदार बारिश ने शिवालय का जलार्चन करके अनूठा श्रृंगार कर दिया है जिसका वीडियो वायरल , हो रहा हे बारिश के दौरान प्रकृति के अदभुत सौंदर्य का नजारा देखने को मिला बता दे छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बिजावर अंचल में जटाशंकर धाम है। यह चारों ओर से पहाड़ि‍यों से घिरा है। यहां के मंदिर में शिवलिंग है। इस स्थान को बुंदेलखंड के केदारनाथ धाम के रूप में जाना जाता है। इस प्राचीन मंदिर में विराजे भगवान शिव का गोमुख से गिरती हुई धारा हमेशा जलाभिषेक करती रहती है।बारिश में यहां का नजारा और भी मनमोहक हो जाता है। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण शिवालय के ऊपर पहाड़ी से झरने फूट पड़े हैं। इनसे गिरने वाला पानी शिवलिंग का अभिषेक करके इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि सिद्धबाबा की गुफा, गौमुख, मंदिर, चौक से होकर सीढ़‍ियां भी झरने में तब्दील हो गईं। पानी का बहाव इतना तेज था कि वहां लोगोें का ठहरना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में लोग किसी तरह यहां-वहां खड़े होकर इस अदभुत नजारे को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूके।जिसका वीडियो काफू वायरल हो रहा हे


By - Himanshu Agarwal Chhatarpur (M.P.)
21-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.