सफाई के काम से निकालने के बाद युवक ने आर्मी के कर्नल में की चोरी, 4 लाख का माल बरामद | SAGAR TV NEWS

 

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में हुई चोरी का आखिरकार खुलासा हो गया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब चार लाख रूपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है। जिसमें चुराई हुई 9 MM पिस्टल-कारतूस, सोने और हीरे जड़ित 4 लाख के जेवर शामिल हैं। मामला जबलपुर जिले के गोराबजार थाना इलाके का है। चोर नशे का आदि है वो इन दिनों मामा के घर रह रहा था। सफाई के काम से निकले जाने पर वो चोर बन गया। दरअसल हरियाणा के जींद जिले के डिफेन्स कॉलोनी निवासी वर्तमान में विनय राव चौहान इन्क्लेव कोबरा मैदान के सामने रहने वाले अरूण मलिक ने बीते 19 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदस्थ हैं। वो 14 जुलाई को परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर मुम्बई गए थे। मकान के ताले की चाबी नौकरानी दीपमाला के पास थी। जो 16 जुलाई को काम करके चली गयी थी। अगले दिन आई नहीं लेकिन जब 18 तारीख की सुबह दीपमाला बनेले काम करने आयी तो देखा की चोरी हो गयी है। जिसकी सूचना मालिक को दी। जहां उन्होंने आकर देखा तो अलमारी में रखी 9 एमएम पिस्टल, 8 कारतूस, 5 घड़ियां, सोने के मंगलसूत्र, 2 चैन, 2 अंगूठी, समेत अन्य गहनें गायब थे।
पुलिस ने जाँच शुरू कर टीम गठित की। नकबजनों और संदेहियों से पूछताछ की। जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही राहुल बाल्मीक को पकड़ा जो जिसने अपने मामा के घर रेल्वे सर्वेन्ट क्वाटर सिविल लाईन में रहना बताया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने सामान बरामद कर आरोपी को जेल भेजा।


By - Harish Dubey Jabalpur
24-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.