दुर्लभ प्रजाति की छिपकली मिलने से डर गए लोग,एक्सपर्ट ने रेस्क्यू कर पकड़ा

दुर्लभ प्रजाति की छिपकली मिलने से डर गए लोग,एक्सपर्ट ने रेस्क्यू कर पकड़ा

दुर्लभ प्रजाति की छिपकली के चिल्लाने से मचा हड़कंप

अस्पताल परिसर में एक दुर्लभ प्रजाति की छपकली निकलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने उसका रेस्क्यू कर पकड़ा। मामला बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के सारनी से सामने आया। जहां स्थित मध्य प्रदेश पावर पावर जेनरेटिंग कंपनी की अस्पताल में ये छिपकली मिली। बताया गया की ये छिपकली मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ही पायी जाती है।
जानकारी के मुताबिक सारनी के अस्पताल में जब कर्मचारियों ने इस छिपकली को देखा तो वे डर गए और किसी अनहोनी को रोकने के लिए उन्होंने तुरंत सर्पमित्र आदिल खान को बुलाया। जब आदिल वहां रेस्क्यू करने पहुंचे तो पाया कि एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली अस्पताल परिसर में बैठी तेज़ आवाज़ निकाल रही थी। जिसको सतपुड़ा लियोपर्ड गेको के नाम से जाना जाता हैं। आदिल ने अपनी सुझबूझ दिखाते हुए छिपकली का सुरक्षित रेस्क्यू किया। उसने बताया कि यह छिपकली सिर्फ मध्य भारत के जंगलों में ही पाई जाती है। यह रात के समय एक्टिव होती हैं और कीड़े मकोड़े ही खाती हैं। खतरा महसूस होने पर यह छिपकली तेज़ी से भाग जाती हैं या फिर तेज़ आवाज़ निकालती है। इसकी लम्बाई लगभग 20 सेंटीमीटर तक बड़ी हो सकती है। इसमें ज़हर नहीं होता। जो इंसानो को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती।-


By - SAGAR TV NEWS
26-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.