भारी बारिश ने दिखाया रौद्र रूप सड़कों,घरों में पानी भरने से लोगों को छोड़ना पड़ा घर || SAGAR TV NEWS ||

 

अब एक बार फिर से बारिश अपना कहर दिखाने लगी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। एमपी के बैतूल में हुई भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। नदी में बाढ़ आ जाने से पानी गांव में घुस गया। गांव की सड़क नदी में तब्दील हो गई और पानी घरों में भर गया। लोगों को अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर डेरा जमाना पड़ा। बैतूल के आठनेर थाना अंतर्गत आष्टी गांव में दोपहर शुरू हुई मूसलाधार बारिश से गांव में हालत बिगड़ने लगे थे। यहां माढू नदी में बाढ आ गई है जिसका पानी निचली बस्ती में भर गया है। जिससे यहां लोग दहशत में आ गए और वे अपने घरों का जरूरत का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए है। वहीं पुलिस ने गांव में मुनादी करवाकर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है।
मामले में आठनेर थाने के टीआई अजय सोनी का कहना है। कि नदी का पानी कम होने लगा है। कुछ लोगों के घर का सामान खराब हुआ है। नुकसान का आंकलन पानी निकलने के बाद होगा।


By - Mahesh Chandel betul
05-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.