निर्विरोध सरपंच बोली तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो इस्तीफ़ा दे देंगी

निर्विरोध सरपंच बोली तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो इस्तीफ़ा दे देंगी

सरपंच पति से मारपीट न्याय न मिलने पर किया हंगामा

एमपी के रीवा में निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच के पति पर जानलेवा हमले के विरोध में सरपंच के समर्थकों ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा। जिसके बाद लोग शांत हुए। गौरलतब है कि बीते दिन जब करहिया ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक एक की निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच रेखा रावत के पति मुकेश रावत का दोस्त लल्ली साकेत खेत के पास खड़ा था। तभी तस्करों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बाद में पिटाई की थी। घायल लल्ली ने जब यह बात मुकेश रावत को बताई तो वे दोनों शिकायत करने थाने जाने लगे थे। तभी आरोपियों ने उनसे समझौता करने के बात कही। जब वो बिना शिकायत किए ही सरपंच कार्यालय पहुंचे थे। तभी आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडे से लल्ली साकेत और मुकेश रावत पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। लेकिन पुलिस ने इन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके विरोध में सरपंच के समर्थकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी दिखाकर प्रदर्शन किया।
सरपंच रेखा रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने का भरोसा दिया था। लेकिन उनके पति और उनके दोस्त पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। मामले में एडिशनल एसपी ने जानकारी दी।-


By - sagar tv news
07-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.