कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए नहीं होंगे 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम #SUPERFAST||

 

 

एमपी के सागर में सोमवार को कोरोनावायरस 18 नए मामले सामने 800 के पार पहुंचे कोरोना के मरीज जिनमें से 600 लोग स्वस्थ होकर पहुंच अपने घर

एमपी के अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीकृष्ण संस्थान के पास दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ,दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल लडाई का लाइव वीडियो भी आया सामने

सागर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आयोजित की गई 15 वि बैठक जिसमें परियोजनाओं की समीक्षा कर शुरू करने के लिए स्वीकृति

सागर जिले के बीना के तहसील कार्यालय में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई आयोजित बैठक में जन्माष्टमी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम  न होने के लिए गये निर्णय
सागर जिले की खुरई में नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर मंत्री कार्यालय में सोमवार को हुई जनसुनवाई जिसमे सेकड़ो लोगो ने अपनी समस्याओं के दिए आवेदन अब हर सोमबार को होगी जनसुनवाई

सागर जिले की खुरई की बीएसएनएल ऑफिस के सामने से 3 अगस्त को चोरी हुआ एक ट्रक पुलिस ने किया बरामद अब पुलिस ने चोर की तलाश की शुरू

 कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जीतू पटवारी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होने पर सागर जिले के बंडा में युवा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  जिसमे   fir वापिस लेने की  की है मांग साथ ही भाजपा नेताओं पर लगाये झूठे फ़साने के आरोप

सागर जिले की खुरई में नगर पालिका और पुलिस के संयुक्त दल ने खुरई बीना रोड पर बिना मास्क  और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले 18 बाइक सवारों पर वसूला जुर्माना पुलिस की कार्रवाई को देखकर कुछ बाइक सवार इधर-उधर भागते हुए आये  नजर

सागर जिले के बीना से झांसी गेट अंडर ब्रिज में गेहूं से भरी ट्रॉली के एक पहिए का डिस्क टूट जाने से ट्राली अनियंत्रित होकर अंडर ब्रिज में फंसी जिससे अंडर ब्रिज के दोनों ओर लगा रहा कई देर तक लंबा जाम


सागर जिले के बीना  में रेलवे गेट का फाटक बंद करने के दौरान एक बाइक सवार अचानक फाटक से निकलने का कर रहा था प्रयास तभी टुटा रेलवे फाटक का बूम दोनों तरफ कई देर तक लगा रहा जाम ।।

 
 

By - sagar tv news
11-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.