एम्बुलेंस न आने से मरीज को हाथ ठेले पर ले गए अस्पताल, तब कहीं इलाज हो सका शुरू

 

एम्बुलेंस न आने से मरीज को हाथ ठेले पर ले गए अस्पताल

न जाने क्यों हमें इस तरह की तस्वीरों से बार-बार शर्मिंदा होना पड़ता है। एक बुजुर्ग को हाथ ठेले पर रखकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। तब कहीं जाकर उसकी जान बच सकी। मामला भिंड जिले के दबोह से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मारपुरा गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसे देखकर परिजन घबरा गए और आनन-फानन में 108 को फोन लगाया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया। इससे वे परेशान हो गए और बुजुर्ग को इलाज के लिए हाथठेले पर ले जाने का फैसला किया। इसके बाद परिजन बुजुर्ग को हाथठेले पर रखकर 6 किमी दूर अस्पताल ले गए जिसके बाद उसका इलाज शुरू हो सका। बताया गया कि दबोह प्राथमिक अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की शुरुआत हाल ही में की गयी है। लेकिन वो अस्पताल की ही शोभा बढ़ा रही है। ऐसा आरोप है की इसका चालक भी लापरवाह है। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं काफी दयनीय है। यहाँ कोई सुनने वाला तक नही है। ऐसे में सरकार के वादे और दावे खोखले साबित होते हैं।-- -


By - Ranveer Parmar Sagar TV News from Bhind.
17-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.