शमसान न होने से तिरपाल तानकर करना पड़ा महिला का अंतिम संस्कार || SAGAR TV NEWS ||

 

मुक्तिधाम न होने से एमपी के धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि बारिश में अब लोगों को तिरपाल पकड़कर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मांडू में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी है। यहां आने वाले पर्यटक भी खासे परेशान होते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां मुक्तिधाम तक नहीं हैं। जिससे अंतिम संस्कार तक करना मुश्किल भरा हो जाता है। सबसे ज्यादा समस्या बारिश के मौसम में होती है। बताया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाली महिला योगिता परिहार का निधन हो गया था और यहां मुक्तिधाम न होने से उसका दाह संस्कार लोगों के लिए भारी पड़ गया। जैसे तैसे करके लोगों ने तिरपाल पकड़कर अंतिम संस्कार किया। इस समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बता चुके हैं। लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही। मजबूरन लोगों को खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है।


By - Sagar tv news
18-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.