छात्रावास में हुआ जमकर नाच-गाना, कलेक्टर ने दो अधीक्षकों को किया सस्पेंड

 

गर्ल्स स्कूल के छात्रावास परिसर में जिम्मेदारों ने नाच गाना करवाया जब वीडियो वायरल हुए तो बवाल मच गया। मामले एमपी के बैतूल का है। जहां आदिवासी विकास विभाग के बालक बालिका छात्रावास में जन्माष्टमी के पर्व पर नियम विरुद्ध तरीके से हुए नाच गाने और भोज के कार्यक्रम को लेकर दोनों छात्रावास के अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बैतूल के शाहपुर में एकलव्य बालक-बालिका छात्रावास में बीते 19 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर डीजे लगाकर नाच गाने और यहां पर एक बड़ा भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें छात्रावास के अलावा बाहर के लोग भी शामिल हुए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिस पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने एकलव्य बालक छात्रावास के अधीक्षक इंद्रमोहन तिवारी और बालिका छात्रावास की अधीक्षक दीपा डोंगरे को सस्पेंड कर दिया।
इस कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समाज के संगठनों ने भी आपत्ति लेते हुए शिकायत दर्ज कराई एफआईआर की मांग की थी। साथ ही भाजपा ने भी इस कार्यक्रम का विरोध किया है और महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगाबाई के नेतृत्व में शाहपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
वहीं कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है।
दूसरी तरफ मामला तूल पकड़ने के बाद एकलव्य बालक बालिका छात्रावास की छात्र छात्राओं ने अधीक्षक और अधीक्षिका के पक्ष में सामने आकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर अधीक्षक और अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया जाएगा।


By - SAGAR TV NEWS
24-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.