सेकंडों में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत लाइव वीडियो

 

 

एक, दो तीन और धराशायी हो गयी करीब तीन मंजिला इमारत जी हाँ चौंका देने वाली ते तस्वीर एमपी के बैतूल से सामने आयी है। दरअसल पिछले 24 घंटे से जिले में लगातार बारिश हो रही है इसी के चलते मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र कोठी बाजार के सीमेंट रोड स्थित पचास साल पुरानी एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिससे भगदड़ मच गईं। गनीमत की बात रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया गया की शाम करीब 4 बजे अचानक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। जिससे धूल का गुबार उठा। जिससे आसपास के लोग सहम गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे दोनो तरफ के रास्ते भी बंद कराए गए। प्रशासन ने तत्काल ही जेसीबी मशीन बुलवा कर मलवा हटाने का काम शुरू करवाया। एसडीएम राजीव रंजन पांडे का कहना है। बिल्डिंग गिरने को लेकर जांच की जाएगी अगर मकान मालिक की गलती पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीँ आसपास के दुकान संचालक इसे माकन मालिक की लापरवाही बता रहे हैं।


By - Mahesh Chandel
13-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.