सड़कों पर उतरा अधिवक्ता संघ नेशनल हाईवे पर दो घंटे किया चक्काजाम ! || SAGAR TV NEWS ||

 

अधिवक्ता संघ सड़कों पर उतर आया है जिसने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करते हुए करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। तस्वीरें एमपी के कटनी जिले की हैं। जहां जिला अधिवक्ता संघ ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे के पीर बाबा बाईपास पर चक्का जाम किया था। जिला अधिवक्ता संघ जिला न्यायालय के विखंडन का विरोध कर रहा है और बीते दस दिनों से हड़ताल पर है। वकीलों के हड़ताल पर रहने के कारण न्यायालय का कामकाज पूरी तरह दस दिनों से ठप्प हो गया है। बता दें कि कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील में एडीजे कोर्ट के स्थापना की गई है। जिसका जिला अधिवक्ता संघ विरोध कर रहा है। इसके अलावा चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी है। इसी लेकर उन्होंने दो घंटे तक चक्काजाम किया।
जिला अधिवक्ता संघ के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे पीर बाबा बाईपास पर चक्काजाम स्थल के कुछ दूर पहले ही दोनों ओर आवागमन को रोक दिया था। जिससे जबलपुर और सतना की ओर जाने वाली फोर लाइन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि इस दौरान एंबुलेंस और बच्चों के वाहनों को जाने दिया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस बल मूकदर्शक बना रहा।


By - amar taamrakar katni
02-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.