सागर-बार-बार बिजली लाइन फाल्ट होने से 1 गांवों के लोग हैरान परेशान

सागर-बार-बार बिजली लाइन फाल्ट होने से 1 गांवों के लोग हैरान परेशान

सागर-बिजली की विकट समस्या से जूझ रहे 10 गांवों के लोग


सागर जिले के बंडा में कंदवा उपकेंद्र अंतर्गत 132 केवी की लाइन बार-बार फाल्ट होने के कारण करीब 10 गांवों के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। जिसका कारण क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन बताई जा रही है। इसी को लेकर कंदवा गांव समेत अन्य गांव के लोग इकट्ठे होकर विद्युत केंद्र कंदवा पहुंचे। लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला। करीब 2 से 3 घंटे तक ग्रामीण अधिकारियों का इंतजार करते रहे और फोन पर अधिकारियों को बताते रहे। तब जाकर मौके पर अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है की 132 के वी बंडा से 33 केवी लाइन नैनधरा क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है। भेड़ा, प्रहलाद पुरा, हनोती, घटिया, नैनधरा, कंदवा, बरा, सिगरावान चरोधा, घोघरा, जेजर खेड़ा के अलावा अन्य गांवों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीते सालों पहले जो लाइन डाली गई थी। वह पूरी तरह से और जगह-जगह फाल्ट और तार टूटने जैसी समस्या आ रही है। साथ ही लोगों कहा की सुबह 6 से 9 बजे तक कोई कटौती नहीं की जाए। जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की बात कही।
इसको लेकर एमपीईबी लोकेश जोशी ने बताया की बारिश के मौसम में कई बार मैन लाइन में फाल्ट की समस्या बन जाती है। साथ ही कहा की लोड बढ़ने से केवल में परेशानी आ जाती है। कर्मचारियों से बोला है की वो मुख्यालय पर रहें।--------

 

 


By - Suryakumar Dubey Sagar TV News with Ravi Sen from Banda.-
13-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.