कोरोना कहर : सागर में 28 पॉजिटिव, 927 मामले, 45 ने जान गवाईं || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर जिले में अगस्त महीने में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है । अगस्त महीने के मात्र 18 दिनों में सागर से करीब 300 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है । मंगलवार को 28 नए मामले सामने आने की पुष्टि की गई है जिसके बाद कोरोना संक्रमितओं की संख्या अब तक 927 हो गई है । इसके साथ मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ भी रफ्तार पकड़े हुए हैं । अब तक ओवरऑल 705 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं । 156 लोगो का इलाज चल रहा है । 45 लोग कोरोना की वजह से मौत चुकी हैं ।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकरोनिया क्षेत्र से 5 लोग, सदर क्षेत्र से 4 लोग, बीएमसी की 3 महिला कर्मचारी, केंट क्षेत्र से 2, रहली से 2 लोग, संत कंवरराम वार्ड से 2, बड़ा बाजार, नरयावली वार्ड, खुरई, गढ़ाकोटा, क्षेत्र से एक एक कोरोना मरीज मिले है । टीकमगढ़ गढ़ाकोटा रहली क्षेत्र से आये मरीज का इलाज बीएमसी में चल रहा था इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है सागर में अब तक कोरोना की वजह से 45 लोग अपनी जान गवा चुके हैं


By - anuj goutam
18-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.