सागर- नाला उफान पर होने के बाद भी पार कर रहे स्कूली बच्चे लोगों ने वापिस भेजा स्कूल !

 

सागर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। आलम ये था की अधिकतर सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। वहीं रजौआ में बारिश की वजह से नाला एक बार फिर उफान पर आ गया था। तभी स्कूल की जल्दी छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चे जान जोखिम में निकलने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे स्थानीय लोगों ने रोका और वापिस स्कूल भेजा।
जानकारी के मुताबिक रजौआ गांव में सरकारी प्राथमिक स्कूल में पहली से आठवीं तक बच्चे बदौना से पढ़ने आते हैं। बारिश के दौरान गऊ घटा नाला उफान पर था। ऐसे में स्कूल के शिक्षकों ने उनकी छुट्टी करीब 2 बजे ही कर दी। बच्चे वहां से अपने घर बदौना जाने लगे। ऐसे में रजौआ और बदौना के बीच पढ़ने वाला नाला उफान पर होने से बच्चे उसे पार कर रहे थे। लेकिन वहां खड़े हुए लोगों ने उन्हें रोका और वापस स्कूल पहुंचाया। साथ ही उनसे कहा की जब तक बैठो जब तक नाला उतर नहीं जाता। जब करीब साढ़े बजे नाला कम हुआ तब बच्चे अपने-अपने घर गए।
बारिश के मौसम में शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कोई दुर्घटना न हो। गनीमत ये है की स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाकर बच्चों को रोक लिया था।


By - SAGAR TV NEWS
26-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.