सागर-पूर्व सीएम की मूर्ति लगाने का विरोध, कलेक्टर-एसपी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद


सागर में मूर्ति लगाने का विरोध कलेक्टर-एसपी मौके पर


सागर-पूर्व सीएम की मूर्ति लगाने का विरोध, कलेक्टर-एसपी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद


सागर के तहसील क्षेत्र के लोहिया पार्क में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कि प्रतिमा लगाने का विरोध शुरू हो गया है । विरोध की सूचना मिलते हैं पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो वह इसके साथ ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक भी पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों से बात की और मामला शांत कराया कलेक्टर आर्य ने कहा कि दोनों पक्षों से बात हुई है दोनों पक्षों की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें मूर्ति स्थापना को लेकर आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा ।

बता दें कि मधुकर शाह वार्ड के लोहिया पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कि प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था जिसकी जानकारी वार्ड वासियों को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया वार्ड वासी पार्क में पहुंचे और वहां एक बैनर लगाया जिसमें लिखा था गुपचुप तरीके से मूर्ति लगाए जाने का विरोध


वार्ड की पार्षद रिचा सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को मूर्ति स्थापना के भूमि पूजन का कार्ड मिला तब पता चला कि हमारे वार्ड के पार्क में मूर्ति स्थापित की जा रही है वार्ड वासियों को पता ही नहीं है कि पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर कौन है किसकी मूर्ति लगाई जा रही यहां तक कि मैं भी उन्हें नहीं जानती हूं ऐसे में बाढ़ का कोई भी रहवासी नहीं चाहता कि कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति इस वार्ड में लगाई जाए बाढ़ के रहवासी और मैं कर्पूरी ठाकुर का विरोध नहीं कर रहे मूर्ति लगाना है तो जिनके नाम पर बाढ़ का नाम रखा गया उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए

 


By - sagar tv news
28-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.