देवी मंदिर के पास घूमता मिला तेंदुआ, वन विभाग टीम रेस्क्यू कर ले गई अपने साथ !

देवी मंदिर के पास घूमता मिला तेंदुआ, वन विभाग टीम रेस्क्यू कर ले गई अपने साथ !

देवी मंदिर के पास तेंदुआ घूमता मिलने से मचा हड़कंप !

देवी मंदिर के पास लगे हुए जंगल में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां एक नन्हे तेंदुए के शावक को विचरण करते हुए देखा। इस बात की सूचना वन विभाग टीम को दी गयी। मामला बालाघाट जिले के परसवाड़ा के वनांचल गांव खरपङिया का बताया जा रहा है। जहाँ पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों का हुजुम तेन्दुए के नन्हे शावक को देखने उमड़ पड़े। इसके बाद आनन फानन मे ग्रामीणो ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिस पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा तेन्दुए के नन्हे शावक को पकड़ा गया। और शावक को वन चौकी खरपङिया सुरक्षित लाया गया। वहीं इसके अलावा ग्रामीणों ने नवरात्री के तीसरे दिन माता दुर्गा की सवारी को नन्हें से तेन्दुए शावक को देखकर उसे आस्था से जोड़ते हुये ग्रामीण उसकी पूजा पाठ करते नजर आये। वन विभाग की टीम के मुताबिक तेन्दुए का नन्हा शावक जंगल से भटकते हुये गांव के पास पहुचां। जिसके स्वास्थ्य की जांच पशु चिकित्सक विजय मानेश्वर और उनकी टीम द्वारा की गई है। वो पूरी तरह से स्वस्थ है। फिलहाल तेन्दुए के शावक को वर्तमान में वन विभाग खरपङिया की टीम ने अपनी देख रेख में रखा हुआ है।--------

 


By - Pankaj Daharwal Sagar TV News from Balaghat.-
29-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.